Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी की केन-बेतवा परियोजना बनेगी बुंदेलखंड की जीवनरेखा- राज्यपाल

ललितपुर। सूरज राजपूत । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का उड़न खटोला गुरुवार को सुबह 9-55 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड उतरा तदुपरांत कल्याण सिंह सभागार पहुंच कर आयोजित भव्य समारोह में विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र, आंगनबाड़ी किट, पोषण पोटली, टेबलेट, ई-रिक्शा और अन्य सामग्री का वितरण किया।
राज्यपाल ने मंच से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 200 प्री-स्कूल किट, पोषण अभियान के तहत 10 पोषण पोटली, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 100 आयुष्मान कार्ड, स्वामित्व योजना के तहत 300 घरौनी, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत 100 लाभार्थियों को आवास की चाबियां, पीएम सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना के 120 ऋण स्वीकृति पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि के 100 स्वीकृति पत्र, पीएम सूर्य घर योजना के 150 प्रमाण पत्र, जीरो पावर्टी योजना अंतर्गत 100 अंत्योदय राशन कार्ड, श्रम विभाग की योजनाओं के 225 प्रमाण पत्र, सीएम युवा उद्यमी अभियान अंतर्गत 05 ई-रिक्शा तथा छात्राओं को 300 टेबलेट प्रदान किए।


कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिस पर राज्यपाल ने उन्हें फलों की टोकरियां भेंट कीं। इस अवसर पर छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान भी प्रस्तुत किया।
अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि “सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजन प्रत्येक तीन माह में किए जाने चाहिए।” उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता और बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने पर बल दिया।
उन्होंने वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के संकल्प का उल्लेख करते हुए समाज के सक्षम नागरिकों से अपील की कि वे रोगियों को पोषण पोटली उपलब्ध कराकर सहयोग करें। राज्यपाल ने कहा कि “टीबी रोगियों के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए, बल्कि जब तक डॉक्टर उन्हें पूर्णतः स्वस्थ न घोषित करें, तब तक पोषण पोटली मिलती रहनी चाहिए।”

राज्यपाल ने आयुष्मान कार्ड योजना, स्वामित्व कार्ड, पीएम आवास योजना, सीएम सूर्य घर योजना और जीरो पावर्टी योजना की भी सराहना की और कहा कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को भी हर योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने नशामुक्ति अभियान चलाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए और महिलाओं की टोली बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने पर बल दिया।
बुंदेलखंड के लिए जीवनरेखा बनेगी केन-बेतवा परियोजना
बुंदेलखंड क्षेत्र में नदियों की प्रचुरता के बावजूद सिंचाई सुविधाओं की कमी ने किसानों को वर्षों तक संकट झेलने पर मजबूर किया। पूर्व में यदि इन नदियों पर समय रहते बाँध बनाए गए होते तो खेतों तक पानी पहुँचाकर किसानों की दशा सुधारी जा सकती थी। लेकिन लंबे विलंब के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई केन-बेतवा लिंक परियोजना अब क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने वाली है। अगले दो वर्षों में इसके पूर्ण होने पर न सिर्फ लाखों एकड़ भूमि सिंचित होगी बल्कि किसान खुशहाल और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल पंथ, विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीशचंद्र रावत, एमएलसी रमा निरंजन, बाबूलाल तिवारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमनदीप डुली, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी शामिल हुए।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जिला वार प्रशिक्षण कैम्प लगाए जाएंगे

लखनऊ। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, फरंगी महल के शाखा-ए-तहफ्फुज-ए-औकाफ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *