Breaking News

“युवाओं की बेरोज़गारी और वोट चोरी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं- राहुल गांधी

नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर भारत के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने बेरोज़गारी और “वोट चोरी” को सीधा जोड़ते हुए कहा कि यही आज़ाद भारत के इतिहास का सबसे बड़ा संकट है।
राहुल गांधी ने एक एक्स संदेश जारी करते हुए कहा-
ऽ “भारत में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोज़गारी है – और इसका सीधा रिश्ता वोट चोरी से है। जब सरकार चुनाव जनता का विश्वास जीतकर नहीं बल्कि चोरी करके जीतती है, तो उसे नौकरियाँ देने, भर्ती प्रक्रियाएँ सुधारने या युवाओं के सपनों की रक्षा करने की कोई परवाह नहीं रहती।”
ऽ उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी आज़ादी के बाद के 45 सालों के उच्चतम स्तर पर है, नौकरियाँ लगातार घट रही हैं और भर्ती प्रक्रियाएँ पेपर लीक व भ्रष्टाचार से ध्वस्त हो चुकी हैं। “देश का युवा मेहनत कर रहा है, सपने देख रहा है – लेकिन मोदी सिर्फ अपनी पीआर सेलिब्रिटीज़ से गुणगान और अरबपतियों के मुनाफे में व्यस्त हैं। युवाओं की उम्मीदों को तोड़ना और उन्हें हताश करना ही इस सरकार की असली पहचान बन चुकी है।”
ऽ राहुल गांधी ने कहा कि अब हालात बदल रहे हैं- “भारत का युवा समझ चुका है कि असली लड़ाई सिर्फ नौकरियों की नहीं, बल्कि वोट चोरी के खिलाफ है। जब तक चुनाव चोरी होते रहेंगे, तब तक बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार भी बढ़ते रहेंगे।”
ऽ उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा- “अब युवा न नौकरी की लूट सहेंगे, न वोट की चोरी। भारत को बेरोज़गारी और वोट चोरी से मुक्त करना ही अब सबसे बड़ी देशभक्ति है।”
प्रधानमंत्री मोदी के हालिया जन्मदिन आयोजनों को निशाना बनाते हुए राहुल गांधी ने तंज कसा कि “मोदी जी युवाओं को नौकरी देने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं, लेकिन अपने जन्मदिन का भव्य उत्सव मनाने और अपनी छवि चमकाने में हमेशा व्यस्त रहते हैं। जब देश का युवा निराशा और हताशा में है, तब प्रधानमंत्री का जश्न मनाना उनकी असंवेदनशीलता का सबसे बड़ा सबूत है।”
देहरादून में हालिया पेपर लीक की घटना और पटना में रोज़गार, और भर्ती के लिए प्रदर्शन करते युवाओं पर लाठीचार्ज इस बात को प्रमाणित भी करते हैं। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि देश के युवाओं की सबसे बड़ी शक्ति अब रोजगार और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई में लगेगी – और यह बदलाव भारत के भविष्य को परिभाषित करेगा।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राजा महेंद्र प्रताप सिंह ए.एम.यू. सिटी स्कूल में हिंदी सप्ताह के तहत हिंदी क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

सैय्यद अतीक उर रहीम/ संवाददाता अलीगढ़ करेंट मीडिया न्यूज राजा महेंद्र प्रताप सिंह ए.एम.यू. सिटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *