Breaking News

कई वर्षो से रुसी महिला कर्नाटक के जंगलों में बच्चों के साथ रहती मिली

कर्नाटक । कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ के सुदूर इलाके़ की एक गुफा में पुलिस को एक रूसी महिला और दो बच्चियां मिली हैं। पुलिस की गश्ती टीम को गुफा की एंट्री पर लगभग 700 से 800 मीटर नीचे कुछ कपड़े दिखे थे, जिससे उन्हें गुफा में किसी के होने का संकेत मिला।
जब गश्ती टीम जंगल से गुज़र रही थी, तब उन्हें एक विदेशी बच्ची गुफा से दौड़कर बाहर निकलती दिखी. बच्ची को जंगल में देखकर पुलिस टीम को हैरानी हुई।
कर्नाटक का यह इलाक़ा इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि पिछले साल रामतीर्थ पहाड़ियों के आसपास भूस्खलन हुआ था. इसलिए पुलिस टीम अच्छी तरह से इस इलाके़ में गश्त लगा रही थी। हालांकि, 40 साल की रूसी महिला नीना कुटीना और उनकी दोनों बेटियां प्रेमा (छह साल) और एमा (चार साल) उस जगह पर काफी आराम से रह रहीं थीं।
एक हफ़्ते पहले, नीना कुछ सब्जियां और राशन का सामान लेकर आई थीं और खाना पकाने के लिए उन्होंने जंगल की लकड़ियों़ का इस्तेमाल कर रही थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, हमारी टीम ने उन्हें पांडुरंग विट्ठल की मूर्ति की पूजा करते हुए भी पाया. महिला ने कहा कि भगवान कृष्ण ने उन्हें ध्यान करने के लिए भेजा है और वह तपस्या कर रही हैं।
नीना ने पुलिस को बताया कि उनका पासपोर्ट खो गया था, लेकिन पुलिस और वन अधिकारियों ने उनका पासपोर्ट खोज निकाला. उनका कहना है कि वो अक्सर भारत आती-जाती रहती थीं, लेकिन उनका वीज़ा 2017 में ही एक्सपायर हो गया था।
नीना 18 अक्टूबर 2016 से 17 अप्रैल 2017 तक बिज़नेस वीज़ा पर भारत आई थीं। गोवा फ़ॉरनर्स रीज़नल रजिस्ट्रेशन ऑफ़िस से उन्हें 19 अप्रैल 2018 को एग्ज़िट परमिट जारी किया था। वो नेपाल गईं और फिर बाद में आठ सितंबर 2018 को भारत लौट आईं।
फ़िलहाल पुलिस महिला को एक आश्रम और बच्चों को एक बाल गृह ले गई है। अधिकारियों का कहना है कि नीना और बच्चों को बेंगलुरु के विदेशी नागरिकों के लिए बने डिटेंशन सेंटर में लाया जाएगा और फिर रूस भेज दिया जाएगा।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

अमेरिका ने मिलिट्री सप्लाई फिर शुरू की- ज़ेलेंस्की

येक्रेन । यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका ने मिलिट्री सप्लाई फिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.