सैय्यद अतीक उर रहीम/ संवाददाता
अलीगढ़ करेंट मीडिया न्यूज
अलीगढ। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का एस.टी.एस. स्कूल (मिन्टो सर्किल) अपनी गौरवशाली परंपरा, अनुशासन, और उच्च शैक्षिक मानकों के लिए विख्यात है। विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खाँ की शिक्षा-दर्शन पर आधारित यह विद्यालय वर्षों से विद्यार्थियों में नैतिकता, ज्ञान और आधुनिकता का संगम प्रस्तुत करता आ रहा है। मिन्टो सर्किल केवल एक विद्यालय नहीं, बल्कि ए.एम.यू. की शैक्षिक संस्कृति का प्रतीक है, जहाँ शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास पर भी बल दिया जाता है।
इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय प्रशासन ने 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक एक मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया। यह भ्रमण प्राचार्य श्री फ़ैसल नफ़ीस एवं उप-प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद आलमगीर के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा की सीमाओं से बाहर निकलकर प्रकृति, संस्कृति और पर्यावरण के माध्यम से व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करना था।

कुल 65 उत्साही विद्यार्थी अपने शिक्षकों के साथ 30 अक्टूबर की सायं विद्यालय परिसर से नैनीताल के लिए रवाना हुए। बस के प्रस्थान से ही विद्यार्थियों में उत्साह और उमंग की लहर थी। उत्तराखंड के हरे-भरे पर्वतीय प्रदेश की ओर यह यात्रा उनके लिए नई अनुभूति लेकर आई।
चार दिवसीय इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने नैनी झील, ईको केव गार्डन, टिफिन टॉप, स्नो व्यू पॉइंट, और वुडलैंड जलप्रपात जैसे नैनीताल के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने नैनीताल चिड़ियाघर में विभिन्न वन्यजीवों और हिमालयी जैव विविधता के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
नैनी झील में नौका-विहार (बोटिंग) ने यात्रा को और भी रोमांचक बना दिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न टीम-बिल्डिंग गतिविधियों में भाग लेकर आपसी सहयोग, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। शिक्षकों ने उन्हें नैनीताल के ऐतिहासिक, भौगोलिक और पर्यावरणीय महत्व के बारे में रोचक जानकारियाँ दीं, जिससे यह यात्रा केवल मनोरंजक ही नहीं, बल्कि अत्यंत शिक्षाप्रद भी सिद्ध हुई।
2 नवम्बर को भ्रमण दल सुरक्षित रूप से अलीगढ़ लौट आया। विद्यार्थियों ने इस अविस्मरणीय अनुभव के लिए विद्यालय प्रशासन, प्राचार्य एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस भ्रमण का सफल संचालन डा. इलियास मियाँ और श्री नूरुज्ज़्मा अरशद सहित विद्यालय के अन्य समर्पित शिक्षकों द्वारा किया गया। प्राचार्य श्री फ़ैसल नफ़ीस ने विद्यार्थियों के अनुशासन, उत्साह और सक्रिय सहभागिता की सराहना की तथा कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर जीवन के व्यावहारिक पक्षों से परिचित कराते हैं।
यह शैक्षिक भ्रमण वास्तव में ज्ञान, अनुभव, रोमांच और आनंद का अद्भुत संगम रहा – जिसने विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति प्रेम, पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और आपसी सहयोग की भावना को और अधिक प्रगाढ़ किया।
एस.टी.एस. स्कूल (मिन्टो सर्किल) ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि वह न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि एक ऐसा संस्थान है जहाँ से भविष्य के आदर्श नागरिक तैयार होते हैं।
Current Media 