ललितपुर। सूरज सिंह । जनपद की भूमि से शिक्षित हुए महामहिम उप राज्यपाल, दिल्ली सरकार श्री विनय कुमार सक्सेना ने सोमवार को सपरिवार ललितपुर का भ्रमण किया, जिसके तहत उन्होंने तालबेहट स्थित महाराजा मर्दन सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मान/स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सेवानिवृत्त हुए शिक्षकगणों, विद्यालय प्रबंध्यान समिति के सदस्यों व नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कॉलेज परिसर में मा.राज्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंथ, मा. सदर विधायक रामरतन कुशवाहा,. जिलाध्यक्ष भाजपा श्री हरीशचन्द्र रावत, ब्लॉक प्रमुख तालबेहट श्री विजय सिंह, मा.अध्यक्ष नगर पंचायत तालबेहट पुनीत सिंह परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने महामहिम उप राज्यपाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संगीता सक्सेना का बुके भेंट कर स्वागत किया, इसके पश्चात महामहिम उपराज्यपाल ने परिवार सहित परिसर में वृक्षारोपण किया और विद्यालय के संस्थापक कीर्तिशेष पं0 श्री सुदामा प्रसाद गोस्वामी एवं संस्थापक प्रधानाचार्य पं0 राम कुमार त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह आईएएस, सचिव उपराज्यपाल, श्रीमती ईशा खोसला आईएएस, विशेष सचिव उपराज्यपाल, श्रीमती सोनिका सिंह आईएएस, विशेष सचिव-सह-निजी उपराज्यपाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महामहिम उपराज्यपाल द्वारा सेवानिवृत्त अध्यापकों – वीरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, जगदीश प्रसाद बिलगैयां, श्री बृजबिहारी उपाध्याय, श्री शंकर दयाल चतुर्वेदी, रामभरोसे गोस्वामी, बालमुकुन्द पुरोहित, शिवदीन पराग, शिवचरन साहू का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर व सॉल ऑढ़ाकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल के मेधावी छात्रों अभिषेक गौतम, अरूण यादव, अनस अली पुत्र रसीद अली, शिशुपाल गौतम, भूपेन्द्र अश्वेन्द्र, विवेक अहिरवार एवं पुरातन छात्र शशि व दीपक शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने जनपद के पर्यटन से सम्बंधित पोट्रेट व पर्यटन कैलेण्डर एवं स्मृति चिन्ह भेट कर महामहिम उप राज्यपाल को सम्मानित किया। मंच का संचालन प्राचार्य नेहरु महाविद्यालय ललितपुर डॉ0 ओम प्रकाश शास्त्री ने किया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी तालबेहट भूपेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह एवं अध्यक्ष प्रबन्ध समिति जयराम यादव, उपाध्यक्ष प्रबन्ध समिति मनोहर चौबे, प्रबन्धक प्रबन्ध समिति मनोज कुमार भट्ट, एडवोकेट सदस्य कार्यकारिणी प्रबन्ध समिति मनोहर लाल शर्मा, प्रधानाचार्य सिं0इ0कॉ0 रामप्रकाश अनन्त आदि उपस्थित रहे।
