दमिष्क। जैसे ही यह घोषणा की गई कि बशर-अल-असद की सत्ता चली गई और विद्रोहियों ने सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया है । उसके कुछ घंटों बाद ही सीरियाई नागरिक पड़ोसी मुल्क लेबनान और जॉर्डन से लौटने लगे हैं। रविवार को ऐसी कई तस्वीरें सामने आईं जिनमें सीरियाई नागरिक इन दोनों मुल्कों से सीरिया की सीमा में प्रवेश करते दिख रहे हैं।
लेबनान-सीरिया सीमा पर दर्जनों कारें मसना क्रॉसिंग पर कतार में खड़ी देखी जा सकती हैं । और भीड़ बशर अल-असद के खिलाफ़ नारे लगा रही है।
उधर, जॉर्डन की तरफ से जबेर क्रॉसिंग पर भी लम्बी लाईनें लगी हुई है जो वापस अपने देश सीरिया लौटना चाहते हैं ।
Check Also
कांग्रेस, बीजेपी का दलितों के प्रति प्रेम विशुद्ध छलावा है- मायावती
लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद …