बरेली। उ0 प्र0 के जनपद बरेली में जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद‘ को लेकर प्रदर्शन के बाद तनाव फैल गया है। सूत्रों के अनुसार, प्रदर्शनकारी हाथ में ‘‘आई लव मोहम्मद‘‘ के प्लेकार्ड लेकर आला हज़रात दरगाह और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान के घर के बाहर इकट्ठा हो गए थे।
वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने तनावग्रस्त इलाक़ों में फ़्लैग मार्च भी किया है।
उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “पूरा राज्य जानता है कि आई लव मोहम्मद मुद्दे का क्या मक़सद है…जब कोई केस नहीं दर्ज किया गया तो इस तरह की बातें बहुत चिंताजनक, गुमराह करने वाली है और कुछ लोगों द्वारा शांति और क़ानून व्यवस्था को भंग करने की जानबूझकर साज़िश है”।
उधर, विपक्षी पार्टियों ने बरेली की घटना को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, बरेली में जुमे की नमाज के बाद बर्बर लाठी चार्ज किया गया। यह प्रदेश सरकार के आदेश पर किया गया था, जिसमें सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा, बीजेपी की सरकार दमन, जुल्म और तानाशाही से जनता की आवाज़ को दबाना चाहती है। बीजेपी जनता में नफ़रत फैला कर सरकार में बने रहना चाहती है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “हर किसी को अपने भगवान से प्यार करना चाहिए. आई लव मोहम्मद. आई लव महादेव, आई लव गणेश जी, आई लव जीसस क्राइस्ट. आई लव गुरुनानक, आई लव गौतम बुद्ध, आई लव महावीर…”
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हिंसा भड़काने में बीजेपी नंबर वन है. यूपी से कोई ख़बर आती है तो इसी तरह की होती है. कभी पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और धंधे की बात क्यों नहीं होती‘‘।
आईजी अजय साहनी ने एक समाचार एजेंसी को बताते हुए कहा कि हम सब सड़क पर थे। वहां पूरी तरह शांति थी. किसी तरह की अफ़रातफ़री नहीं थी। जब फ़ोर्स ने फ़्लैग मार्च किया, कुछ उपद्रवी सड़क पर आकर नारेबाज़ी करने लगे। उनकी गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
