Breaking News

वह घड़ी आ गई …………………………………..

नई दिल्ली। जिस घड़ी का पूरा देश और विपक्ष कई वर्षो से बेसब्री से इंतजार कर रहा था अब वह घड़ी आ ही गई मालूम होती है । केंद्र सरकार के पीआईबी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुराचांदपुर में 8,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
यह राज्य में मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद उनकी पहली यात्रा होगी। पिछले कई दिनों से इस यात्रा को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी।
चुराचांदपुर का दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि यह ज़िला हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में रहा, जिसमें कम से कम 250 से अधिक लोगों को जान गई थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी इस यात्रा के बारे में कहा कि मणिपुर में बहुत समय से परेशानियां चल रही हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी अब वहां जा रहे हैं। मोदी की यात्रा से शायद मणिपुर के लोगों का ग़म थोड़ा कम हो सके जिन्होने इन दंगों में अपना सब कुछ खो दिया है ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राज्यपाल सदैव स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देती रही हैं

 लखनऊ :   प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से जनपद बरेली में आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *