Breaking News

पाँच बच्चियों का जन्म एक साथ खुशी और चिंता भी एक साथ

रांची । शादी के सात साल बाद प्रकाश कुमार के घर खुशियाॅं तो आई लेकिन अपने साथ चिंताए भी लेकर आई जिसने प्रकाश कुमार को भविष्य की चिंता में डाल डिया। झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में एक महिला ने पाँच बच्चियों को एक साथ जन्म दिया। इन बच्चों की माँ अंकिता कुमारी और पिता प्रकाश कुमार खुश हैं, क्योंकि उन्हें शादी के सात साल बाद बच्चे हुए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चियों और उनकी माँ की हालत फिलहाल स्थिर है। फिर भी उन्हें अगले कुछ सप्ताह अस्पताल में ही गुजारने होंगे। उनकी बच्चियों को दो अलग-अलग अस्पतालों के नियोनटल इंटेसिव केयर यूनिट (एनआइसीयू) में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। अंकिता कुमारी पिछले सात मई से रिम्स में स्त्री और प्रसूति रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ शशिबाला सिंह की यूनिट में भर्ती हैं। प्रसव पूर्व हुई जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बता दिया था कि उनके गर्भ में एक से अधिक बच्चे हैं। वे डाक्टर्स की देखरेख में थीं। 22 मई की दोपहर उन्हें अचानक दर्द (लेबर पेन) हुआ और उन्होंने आधे घंटे के दौरान एक-एक कर पाँच बेटियों को जन्म दिया। उनका इलाज कर रही डॉ. शशिबाला सिंह की टीम में शामिल डॉ. बुलुप्रिया ने बताया कि रिम्स में पहली बार एक साथ पाँच बच्चों का जन्म हुआ है। इससे पहले यहां एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया था। अब वह रिकार्ड टूट गया है। डॉ. बुलुप्रिया ने बताया कि ऐसे मामले कभी-कभार आते हैं लेकिन ऐसा हो पाना आश्चर्यजनक नहीं है। देश-दुनिया में इस तरह के प्रसव होते रहे हैं। यह सामान्य प्रक्रिया है, जब गर्भ में एक से अधिक एग्स बन जाएं. इनका अलग से कोई जोखिम नहीं है लेकिन भ्रूण की संख्या अधिक होने पर समय पूर्व प्रसव और बच्चों का वजन कम होने जैसी शिकायतें मिल सकती हैं। अंकिता के मामले में भी ऐसा ही हुआ है. हमें उनका प्रसव सातवें महीने में ही कराना पड़ा। इस कारण उनके बच्चों का वजन सामान्य से कम है। उनके फेफड़े कमजोर हैं। इसलिए उन्हें गहन निगरानी में रखा गया है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

घायल को तत्काल मदद पुहंचायी 108 एंबुलेंस ने

गाजीपुर । बाजार करने गये सूर्यकांत पुत्र रामचंद्र राम निवासी ग्राम चक दाऊद बिरनो गाज़ीपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.