लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ के बी.आर. आंबेडकर ऑडिटोरियम में आयोजित नाट्य मंचन “हमारे राम” का अवलोकन किया।
राज्यपाल जी ने अपने उद्बोधन में नाटक के सभी पात्रों, लेखक एवं निर्देशक की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने विशेष रूप से नाटक में रावण की भूमिका निभा रहे श्री आशुतोष राणा और प्रभु श्री राम की भूमिका निभा रहे श्री राहुल बूचर के अभिनय की प्रशंसा की।
राज्यपाल जी ने अपने उद्बोधन में नाटक के सभी पात्रों, लेखक एवं निर्देशक की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने विशेष रूप से नाटक में रावण की भूमिका निभा रहे श्री आशुतोष राणा और प्रभु श्री राम की भूमिका निभा रहे श्री राहुल बूचर के अभिनय की प्रशंसा की।

राज्यपाल जी ने कहा कि श्री राम का पात्र और रावण का ज्ञान सदैव हमे याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे नाट्य मंचनों से युवा पीढ़ी को रामायण जैसे महाकाव्यों को आत्मसात करने का अवसर मिलता है।
उन्होंने नाटक के लेखक श्री नरेश कात्यायन तथा पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह मंचन पारिवारिक रूप से देखे जाने योग्य है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने हृदय में मानवता नारी सम्मान और मातृभक्ति के भाव सदैव बनाए रखना चाहिए जो माता हमें जन्म देती है उनका सम्मान करना हमारा धर्म होना चाहिए। हमें अहंकार को त्यागना व मानवता को अपनाना चाहिए और समाज कल्याण हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
राज्यपाल ने नाटक के पात्रों को पुस्तक “चुनौतियां मुझे पसंद हैं”, “हमारा राजभवन” एवं “राजभवन बैंड : अविस्मरणीय अनुभव” भेंट किया।
इस अवसर पर नाटक “हमारे राम” के सभी पात्र निर्देशक व अन्य गणमान्य दर्शक उपस्थित रहे।