Breaking News
मृतक सचिन ग्रोवर पत्नी शिवांगी और मासूम

सूदखोरों की प्रताड़ना ने छीनी आखिरी उम्मीद

शाहजहाँपुर। मो0आफाक । रोजा थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी दुर्गा इन्क्लेव कॉलोनी में सचिन ग्रोवर और उनकी पत्नी शिवांगी की आत्महत्या की त्रासदी कोई आकस्मिक निर्णय नहीं थी। यह एक सुनियोजित और दर्द से भरा कदम था, जिसकी भूमिका कई हफ्तों से तैयार हो रही थी। घर से बरामद 35 पन्नों का सुसाइड नोट केवल शब्द नहीं, बल्कि टूटे हुए सपनों, घुटती सांसों और बुझती उम्मीदों की गवाही है। हर शब्द में छलकता रहा दुःख, हर पन्ने पर बहते रहे आँसू। सचिन-शिवांगी की आत्महत्या ने पूरे इंसानियत को झकझोर दिया। शहर में सूदखोरों का असर इस सुसाइड नोट में बार-बार उभरकर आता है। आर्थिक तंगी, सूदखोरों की लगातार प्रताड़ना और समाज की उपेक्षा का जिक्र इस नोट में हैं। सचिन ने बार-बार समाधान ढूंढने की कोशिश की, लेकिन हर राह बंद होती चली गई। मित्रों से मदद की गुहार, व्यापार की चिंता, परिवार की सुरक्षा सब कुछ लिख छोड़ा गया इस अंतिम दस्तावेज में। बाहर से मुस्कान, भीतर टूट चुका था सचिन। दोस्तों को नहीं था आभास, अंतिम क्षणों तक सामान्य रहा व्यवहार। सचिन के मित्र जीतू, उत्कर्ष, गौरव त्रिपाठी और कुशाग्र स्तब्ध हैं। सभी कहते हैं, वह तो हमेशा हँसता-बोलता था, कोई संकेत नहीं दिया कि ऐसा कुछ सोच रहा है। जीतू ने बताया, शाम चार बजे सचिन ने तीन लाख की ज़रूरत बताई थी, एक लाख अस्सी हजार की व्यवस्था भी हो गई थी। फिर ये क्यों हुआ? यह आत्महत्या नहीं, सामाजिक विफलता की क्रूर परिणति है समाज, प्रशासन और तंत्र पर सवाल कब रुकेगा यह सिलसिला?सचिन और शिवांगी की मौत सिर्फ एक परिवार की समाप्ति नहीं है, यह समाज के उस चेहरे की भी पहचान है, जो व्यक्ति को धीरे-धीरे तोड़ देता है। सूदखोरों की बेधड़क गतिविधियाँ, आर्थिक तंत्र की जटिलताएँ, और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उदासीनता इन सबने मिलकर एक और जीवन निगल लिया। इस घटना में मृत चार वर्ष का नौनिहाल भी शामिल है। सवाल यह है कि वह नौनिहाल जिसने अभी ठीक से दुनिया भी नही देखी….जो घर के सभी सदस्यों की आँखों का तारा हुआ करता था….दुलारा हुआ करता था, आज वह इस त्रासदी का हिस्सा बन गया और सदैव के लिए चीर निद्रा में सो गया….सोचिए कितनी पीड़ा हुई होंगी जब जिस माँ – बाप ने अपने नौनिहाल के लिए सपने सजाएं थे…अंत मे उन्ही ने….खैर बस इतना कहेंगे जीवन मे दिखावा उतना ही करे जितनी आवश्यकता हो आवश्यकता से अधिक इक्षाएँ कभी हमारा गला घोंटने का काम करती है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

विभा की प्रतिभा को मिलेगा एक ऐतिहासिक सम्मान

सैय्यद अतीक उर रहीम वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षक अलीगढ। जब सपने मेहनत और समर्पण से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.