Breaking News

स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं को जागृत करना कैंप का मूल्य उद्देश्य है । डॉ मनी राम

लखनऊ। राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय, औरंगाबाद खालसा, लखनऊ द्वारा संचालित प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा महिलाओं के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मौलाना आज़ाद मेमोरियल एकेडमी, औरंगाबाद खालसा, लखनऊ के परिसर में किया गया।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अब्दुल कवी ने शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं आयुष मंत्रालय द्वारा एक रुपये में इलाज, निःशुल्क दवा वितरण, 100 उच्च शैय्या रोगियों की भर्ती एवं उनके निःशुल्क भोजन एवं साथ-साथ छोटी-मोटी सर्जरी की सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। क्षेत्र के लोगों को अधिकतम लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी में महिलाओं के संबंध में जो शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें कॉलेज के शोधार्थी महिलाओं की गुप्त बीमारियों पर काम कर रहे हैं, निश्चित रूप से उन्हें महिलाओं की गुप्त बीमारियों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं और उपचार के तरीकों पर काम करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने अकादमी के महासचिव डॉ. अब्दुल कुद्दूस हाशमी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया, जो क्षेत्रीय स्तर पर यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने में अस्पताल को मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करते रहते हैं। उन्होंने इस शिविर के आयोजन के लिए स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के प्रभारी प्रोफेसर डॉ. मनि राम की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

. मौलाना आज़ाद मेमोरियल एकेडमी के महासचिव डॉ अब्दुल कुद्दूस हाशमी ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कवी और स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के प्रभारी प्रोफेसर डॉ मनी राम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज के लिए महिलाओं का स्वस्थ रहना जरूरी है। एक स्वस्थ महिला एक स्वस्थ परिवार की गारंटी है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्रभारियों से मेरी लंबे समय से मांग थी कि भव्य 100 बिस्तरों वाले कॉलेज में मरीजों को भर्ती किया जाए तथा उनकी बीमारियों और उपचार पर जोर दिया जाए। आज मुझे खुशी है कि तकमिलुतिब- कॉलेज एवं हस्पताल के प्राचार्य डॉ अब्दुल कवी और स्त्री रोग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मनि राम ने आज औरंगाबाद और लखनऊ की महिलाओं का इलाज के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया, जो ल्यूकोरिया, योनि स्राव, खांसी, पेट में दर्द और बार-बार पेशाब आने जैसी बीमारियों से पीड़ित थीं। उन्होंने विशेष रूप से इन रोगों पर शोध कर रही डॉ. रुश्दा फातिमा और डॉ. नवाजिश के साथ-साथ क्षेत्र की महिलाओं को व्यापक जांच और उपयोगी सलाह देने वाले डॉक्टर अब्दुल अहद, सैयद अबुल कासिम, फौजिया खान, हुमा कायनात, शाह ओसामा रशीद मुहम्मद यासिर और मुहम्मद नईम का आभार व्यक्त किया। शिविर के प्रभारी डॉ. मनी राम ने डॉ. अब्दुल कुद्दुस हाशमी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पूर्ण सहयोग से यह शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए अस्पताल द्वारा तथा सरकार द्वारा सभी रोगों की जांच निशुल्क की जा रही है। इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें जागृत करना तथा महिलाओं को कॉलेज में सम्पूर्ण जांच के लिए प्रोत्साहित करना। शिविर में क्षेत्र की 100 महिलाओं ने अपनी बीमारियां डॉक्टरों को दिखाईं और उन्हें उपचार व परामर्श के साथ मुफ्त दवाइयां भी दी गईं। सात महिलाओं को शोध के लिए अस्पताल बुलाया जाएगा।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

उर्दू मासिक पत्रिका इस्लामी नुकूश के विशेष अंक का विमोचन 26 अप्रैल को

लखनऊ । उर्दू मासिक पत्रिका इस्लामी नुकूश सीतापुर के विशेष अंक बायादगार हज़रत मौलाना मुफ्ती …

Leave a Reply

Your email address will not be published.