करन्ट मीडिया । आज चुनाव जीतना समाज के मात्र 3 प्रतिशत अति-धनवान वर्ग के लिए ही संभव रह गया है। भारत में लगभग इतने ही प्रतिशत लोग आयकर चुकाने की श्रेणी में आते हैं। सभी राजनीतिक दलों में साइकिल और मोटरसाइकिल पर चलने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या 97 प्रतिशत से अधिक है, किंतु कोई भी पार्टी अपने निम्न और मध्यम वर्ग के कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं देती। परिणामस्वरूप, आर्थिक रूप से कमजोर 97 प्रतिशत समाज का प्रतिनिधित्व संसद और विधानसभाओं में लगभग शून्य हो गया है।
यह बातें वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के नीति निदेशक श्री विश्वात्मा ने कहीं। वे पार्टी के नवें स्थापना दिवस पर रंगिया के खैराबाड़ी फुटबॉल मैदान में आयोजित वोटरशिप और 97 प्रतिशत आरक्षण महारैली को संबोधित कर रहे थे।

97 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण समय की मांग
श्री विश्वात्मा ने कहा कि जैसे अनुसूचित जातियों और जनजातियों के प्रतिनिधित्व हेतु आरक्षण दिया गया था, वैसे ही आज साइकिल-मोटरसाइकिल समाज की स्थिति उनसे भी बदतर हो चुकी है। करोड़पति और अरबपतियों के सामने यह समाज चुनाव जीत ही नहीं सकता। अतः संसद, विधानसभाओं तथा स्वायत्त परिषदों में 97 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण अनिवार्य हो गया है।
उन्होंने कहा कि जो दल एपीएल-बीपीएल समाज को 97 प्रतिशत आरक्षण देने का समर्थन नहीं करते या इस विषय पर मौन हैं, उन दलों से निम्न-मध्यम वर्ग के कार्यकर्ताओं को अलग हो जाना चाहिए।
वोटरशिप के विरोधी दलों से दूरी बनाने की अपील
श्री विश्वात्मा ने जनता से वोटरशिप अधिकार का विरोध करने वाले दलों से दूरी बनाने की अपील की उन्होंने कहा कि जो दल मशीनों और प्राकृतिक संसाधनों से पैदा हो रहे खरबों रुपए में से वोटरों को लाभांश देने के विरोधी हैं, वे दरअसल 97 प्रतिशत समाज के राजनीतिक अधिकारों के भी विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं और दलों का सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक बहिष्कार किया जाना चाहिए।
वोटर बाज़ार मिशन का शुभारम्भ
श्री विश्वात्मा ने आज वोटर बाज़ार मिशन का भी शुभारम्भ किया. उन्होंने ‘वोटर बाजार मिशन’ की शुरुआत करते हुए नारा दिया “अपनों से खरीदो, अपनों को बेचो।” उन्होंने कहा कि जो नेता और व्यापारी वोटर समाज की समृद्धि के खिलाफ हैं, उन दुकानों से खरीदारी बंद कर दी जानी चाहिए। जो हमें जानबूझकर दयनीय स्थिति में रखना चाहता है, उसे समृद्ध बनाने के लिए हम क्यों वोट दें और उससे खरीदारी क्यों करें?

रैली के विशिष्ट अतिथि श्री रामकुमार यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष (उन्नाव), ने कहा कि एपीएल-बीपीएल की यह लड़ाई लंबी चलेगी और इसे उसी धैर्य से लड़ना होगा, जैसे महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी थी। पार्टी के महासचिव श्री शिवाकांत गोरखपुरी ने कहा कि 97 प्रतिशत लोगों के वोट पर 3 प्रतिशत लोगों का शासन किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी दलों के कार्यकर्ताओं को पुनर्जागरण के लिए जागृत करना होगा।
श्री ललित पेगू, उपाध्यक्ष (अखिल भारतीय कमेटी), ने कहा कि जिस प्रकार विदेशी वस्त्रों के बहिष्कार से अंग्रेजों की अर्थव्यवस्था ढह गई, उसी तरह हमें ‘वोटर बाजार मिशन’ के माध्यम से धनवान वर्ग के आर्थिक आधिपत्य को समाप्त करना होगा।”
श्री तरनी बासुमतारी, प्रदेश अध्यक्ष (असम), ने कहा कि वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ही एकमात्र पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं के कार्य का आर्थिक मूल्यांकन कर रही है। यह राजनीतिक बेरोजगारी के खिलाफ एक ऐतिहासिक कदम है।
नवें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस “वोटरशिप और 97 प्रतिशत आरक्षण महारैली” को प्रदेश और जिला कमेटियों के अनेक पदाधिकारियों ने संबोधित किया। कोकराझार से धेमाजी तक लगभग सभी जिलों के कार्यकर्ता शामिल हुए। पूरा फुटबॉल मैदान खचाखच भरा हुआ था।
Current Media 