Breaking News

प्रशासन की शह पर वक्फ संपत्तियों पर कब्जा और अवैध निर्माण हो रहा है -कल्बे जव्वाद

लखनऊ। वक्फ संपत्तियों की हिफाज़त करने के लिए ठाकुरगंज स्थित कर्बला अब्बास बाग में रविवार रात आयोजित एक बड़े एहतजाजी जलसे का आयोजन किया गया जिसमें शिया और सुन्नी समुदाय एक ही मंच पर नजर आए। जिसमें सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि आपस के मसलों को भूलकर एकसाथ आकर वक्फ की सपंत्तियों की हिफाजत की जाए ।

जलसे में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद पर हुए हमले की वक्ताओं ने निंदा करते हुए अन्याय के खिलाफ एकजुटता का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है, जब मजहबी मतभेदों से ऊपर उठकर अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की जाए। जलसे में वक्फ संपत्तियों पर प्रशासनिक संरक्षण में हो रहे अवैध निर्माणों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि कुछ लोग प्रशासन की शह पर वक्फ संपत्तियों पर कब्जा और अवैध निर्माण कर रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि वे लोग आज कौम के रहबर बनना चाहते हैं, जिन्होंने हमेशा कौम के साथ गद्दारी की। नायब इमाम जुमा सरताज हैदर ने कहा कि कुछ लोग शिया-सुन्नी में मतभेद पैदाकर कौम को कमजोर करना चाहते हैं। सबको मिलकर ऐसे लोगों के मंसूबों को नाकाम करना होगा।
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली ने मौलाना कल्बे जव्वाद को इस बात का भरोसा दिलाया कि वह जब भी उनको बुलाएंगे वह उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे ।
मौलाना मंजर अली आरफी ने कहा कि वक्फ संपत्तियां मुस्लिम समाज की अमानत हैं, जिन्हें बचाना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। जलसे को मौलाना अकरम नदवी, मौलाना सगीर अहमद, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली, शेख ताहिर सिद्दीकी, राष्ट्रीय मतदाता पार्टी के मुखिया शेख सिराज बाबा, मीसम रिजवी, भीम आर्मी के शैलेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सीरत-ए-नबी सप्ताह का भव्य उद्घाटन

सैय्यद अतीक उर रहीम/ संवाददाता अलीगढ़ करेंट मीडिया न्यूज अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सीरत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *