ललितपुर। सूरज सिंह । नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 15 से निर्वाचित पार्षद मनमोहन चौबे एड. ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को एक पत्र सौंपा है। पत्र के जरिए पार्षद ने सुरक्षा दिये जाने की मांग उठायी है। पत्र में बताया कि वह वार्ड संख्या 15 से निर्वाचित पार्षद है। आरोप लगाया कि विगत 9 जुलाई को नगर पालिका कार्यालय परिसर में उन पर कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया था, जिसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज करायी गयी है। पार्षद ने बताया कि वह जनता से चुने हुए प्रतिनिधि है और जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए उनका नगर पालिका कार्यालय में आना-जाना रहता है। ऐसे में उन्होंने अपनी जानमाल को खतरा बताते हुये सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया।

डीएम को पत्र सौंपते पार्षद