कहॉं है धनखड़ और क्या वह सुरक्षित हैं- संजय राउत

नई दिल्ली । जबसे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से त्यागपत्र दिया है तबसे उनका कुछ भी पता नही चल रहा है । इसी को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने पूछा है कि जगदीप धनखड़ कहां हैं, उनका स्वास्थ्य कैसा है और क्या वह सुरक्षित हैं।
संजय राउत ने लिखा, मैं राष्ट्रीय सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता को लेकर यह पत्र लिख रहा हूं। 21 जुलाई की सुबह 11 बजे राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कार्यवाही का संचालन किया. उस समय वह सामान्य नज़र आए और सत्र का संचालन ठीक से किया।
उन्होंने आगे लिखा, कार्यवाही के दौरान सभापति और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस हुई, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। यह दर्शाता है कि उस समय सभापति का स्वास्थ्य अच्छा था। लेकिन उसी दिन शाम छह बजे उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफ़ा दे दिया, जो सबके लिए चौंकाने वाली बात थी।
राउत ने कहा, सबसे चिंताजनक बात यह है कि 21 जुलाई के बाद से उपराष्ट्रपति के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। वह कहां हैं और उनका स्वास्थ्य कैसा है, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है।
उन्होंने बताया कि राज्यसभा के कुछ सांसदों ने पूर्व उपराष्ट्रपति से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. उनके स्टाफ से भी कोई संवाद नहीं हुआ, जिसे उन्होंने गंभीर चिंता का विषय बताया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

शाहजहांपुर पुलिस की सघन चेकिंग, 591 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन

शाहजहांपुर। मो0आफाक । शाहजहांपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *