सफेद अर्टिगा बना लूट का जरिया, महिला समेत तीन गिरफ्तार

करेंट मीडिया /मलिहाबाद
अर्सलान ख़ान
लखनऊ । मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत महिला से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। इस दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके पास से लूटी गई रकम, जेवर बेचकर मिली धनराशि, अवैध हथियार और वारदात में इस्तेमाल की गई अर्टिगा कार बरामद की गई है।
गौरतलब है कि 1 सितंबर को दुबग्गा चौराहे पर गीता कन्नौजिया हरदोई जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी एक सफेद अर्टिगा कार (न्च् 78 क्ज्ञ 1189) वहां पहुंची। कार सवारों ने 50 रु किराया बताकर महिला को बैठा लिया। कुछ दूर जाकर महिला और दो पुरुषों ने मिलकर पीड़िता से मारपीट की और 12,000 नकद और गहने लूट लिए। विरोध पर चलती कार से उसे धक्का देकर फेंक दिया। एडीसीपी नार्थ जितेंद्र दुबे ने बताया कि शुक्रवार रात मोहान तिराहा, हरदोई रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने इसी कार को रोकने की कोशिश की। आरोपियों ने रफ्तार बढ़ा दी, लेकिन चौकी गौशालालपुर पुलिस की मदद से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान दुबग्गा थाना अंतर्गत मोहन बिहार कॉलोनी निवासी सतीश गुप्ता, ग्रेटर नोएडा के रहने वाले प्रेम कुमार वर्मा उर्फ प्रेम और लखनऊ की रहने वाली रामरानी को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
एडीसीपी नार्थ ने बताया कि आरोपित कार को किराये पर लेकर यात्रियों को बैठाते थे और फिर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पीड़िता के गहने बेचकर इन्होंने बीस हजार रुपये हासिल किए, जिसे आपस में बांट लिया। उन्होने बताया कि, प्रेम वर्मा के खिलाफ पहले भी गौतमबुद्ध नगर में लूट व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

वह घड़ी आ गई …………………………………..

नई दिल्ली। जिस घड़ी का पूरा देश और विपक्ष कई वर्षो से बेसब्री से इंतजार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.