Breaking News

महिला खिलाड़ि़यों ने दिखाया दम अफ्रीका को हराकर बनी चौंपियन

मुंबई । मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम चौंपियन बन गई है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया। भारतीय महिला टीम पहली बार चौंपियन बनने में कामयाब हुई है।


299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा ने 101 रन की पारी खेली।
भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 9.3 ओवर में 39 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. वहीं शेफाली वर्मा को दो विकेट मिले। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 298 रन बनाए थे। भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन की पारी खेली दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज अयाबोंगा खाका ने 9 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट लिए।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने तारीफ करी। सचिन ने कहा कि आज हमारी महिला क्रिकेट टीम ने सचमुच कुछ खास किया है । वहीं विराट कोहली ने कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

खेल और समाज सेवाओं में सक्रिय नेतृत्व का मिला सम्मान

मुंबई। राष्ट्रीय राजनीति और संगठन निर्माण में सक्रिय अहम भूमिका निभा रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(अजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *