Breaking News
मृतक वसीम

पत्नी से झगड़ा करने के बाद जरी कारीगर ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

मलिहाबाद/लखनऊ।शहज़ाद अहमद खान । मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत बशारत तरफदार चौधराना मोहल्ले में गुरुवार देर रात जरी-जरदोजी कारीगर मो. वसीम (25) ने पत्नी से झगड़ने के बाद घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मां सायरा बानो ने बहू शबाना और घर वालों पर बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सम्बन्धित कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। फिलहाल, पुलिस मौके पर मौजूद परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बशारत तरफदार चौधराना मोहल्ले में जरी-जरदोजी कारीगर मो.वसीम पत्नी शबाना और दो बेटे के संग किराये के मकान में रहता था। मां शबाना बानो ने बताया कि छह साल पहले बेटे वसीम का निकाह हुआ था। आरोप है कि बहू शबाना को एक रिश्तेदार के साथ प्रेम-प्रसंग था, रिश्तेदार अक्सर बहाने से बहू से मिलने के लिए आता था। जब वसीम को पत्नी के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई तब उसने रिश्तेदार को घर आने से मना कर दिया। इसको लेकर दम्पति के बीच आए दिन झगड़ा होता था। मां ने बताया कि गुरुवार को शाम करीब छह बजे बेटे का झगड़ा बहू से हो गया। इस पर बहू ने भाई इमरान, शराफत, लल्लू और बहन उबैदा को घर बुलाया और पति को जमकर पिटवा दिया। हालांकि, दोनों पक्षों ने मलिहाबाद कोतवाली में लिखित शिकायत की थी। इस दौरान शबाना अपने परिजनों को साथ बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। ससुराल वालों की पिटाई से आहत वसीम ने देर रात चादर से पंखे के हुक में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे पड़ोसी किराएदार ने वसीम को फंदे से लटकता देख मां सायरा बानो को सूचना दी।इस पर मां ने बहू और उसके घर वालों पर संगीन आरोप लगाए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक की मां ने बहू और उसके प्रेमी के कुछ फोटोग्राफ उपलब्ध कराए हैं। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच में मिले साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

टैरिफ की वजह से उत्तर प्रदेश का निर्यात बहुत बुरी तरह प्रभावित – अखिलेश यादव

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.