शाहजहांपुर। मो आफाक़़। यूपी के जनपद शाहजहांपुर मे खेत जोतते समय खेत के अंदर प्राचीन समय के हथियार निकले हैं। इनमे तलवारे, भाला और बरछी, खंजर एवं अन्य हथियार शामिल हैं। सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक सलोना कुशवाहा और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है। मामला निगोही थाना क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव का है। ढकीया गांव के रहने वाले बाबू राम ने बताया कि पहले यहां पर खेड़ा था कुछ दिन पहले जेसीबी से खेत की मिट्टी निकलवाई थी खेत की मिट्टी निकलने के बाद आज पहली बार खेत जोत रहे थे तभी हल से किसी लोहे के टकराने की आवाज सुनाई दी। देखा तो वहां से पुराने समय की तलवार, खंजर, बरछी, और बंदूके निकली। फिलहाल मौके पर निगोही पुलिस और राजस्व विभाग के लोग मौजूद हैं और पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी गई। वहीं इसकी जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। हथियारों को देखने बालों का मेला लगा हुआ है। वहीं सूचना पर तिलहर विधायक सलोना कुशवाह भी मौके पर पहुंच गई। पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है उसकी टीम भी जल्दी वहां पहुंचेगी और यह पता लगाएगी कि यह हथियार कितने पुराने हैं।
