SRS

“खेल भावना , प्रतिस्पर्धा एवं अनुशासन से सफल व्यक्तित्व का निर्माण होता है” – पवन सिंह चैहान

अर्चना गुप्ता । लखनऊ । बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट फेस्ट 2023 के फाइनल प्रतियोगिता में 1000 प्रतिस्पर्धी छात्रों ने भाग लिया । प्रदेश के 8 जोन व दो विश्वविद्यालय मदनमोहन मालवीय टेक्निकल विश्व विद्यालय गोरखपुर, एचबीटीयू यूनिवर्सिटी कानपुर एवं 75 संस्थाओं ने विभिन्न खेलकूद में प्रतिभागग किया जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल,कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस,शतरंज, एथलेटिक्स 100 मी 200 मी, 400 मी, 800 मी, 400 मीटर रिले दौड़, आदि खेलों का आयोजन एस आर इंस्टीट्यूट स्टेडियम में किया गया।

SRS1

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रो-वीसी प्रोफेसर मनीष गौर ,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर ओपी सिंह, ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी सैयद अली,सुधीर शर्मा(वाइस प्रेसिडेंट यूपी रोइंग), डा0 मनोज कुमार एसोसिएट डीन(एसडब्ल्यू), डॉव माणिक चंद्रा (एसोसिएट प्रोफेसर), मलविका बाजपई (योगा कोच)ओलंपिक खिलाड़ी इत्यादि उपस्थित थे । छात्रों ने निम्नलिखित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

जिनके परिणाम मुख्य रुप से इस प्रकार रहे ।

100 मीटर रेस पुरुष में प्रथम स्थान पर आगरा, द्वितीय स्थान पर लखनऊ, तृतीय में गाजियाबाद
100 मीटर रेस महिला में प्रथम पर प्रयागराज, द्वितीय गाजियाबाद, तृतीय पर गौतमबुद्ध नगर,
400 मीटर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रयागराज, द्वितीय स्थान पर गाजियाबाद, तृतीय में गौतमबुद्ध नगर,
400 मीटर पुरुष वर्ग में पर प्रथम स्थान पर गौतमबुद्ध नगर , द्वितीय स्थान पर बरेली, तृतीय में गाजियाबाद रहे।
बास्केटबॉल महिलाओं की गाजि़याबाद टीम ने गौतमबुद्ध नगर टीम को 17 गोल पोस्ट से हराया हैं
टेबल टेनिस महिला वर्ग में आगरा और गाजियाबाद के मैच में आगरा 3/1 से विजयी रहे।

कबड्डी में प्रयागराज व मेरठ के सेमी फाइनल 58/22 से विजयी हुई।

एमएलसी पवन सिंह चैहान ने कहा की श्रेष्ठ भारत का निर्माण स्वस्थ समाज से ही हो सकता है, और स्वस्थ समाज का निर्माण स्वस्थ शरीर से और स्वस्थ शरीर का निर्माण व्यायाम, खेल , अनुशासन से होता है । इस लिये खेल भी राष्ट्र सेवा की ही तरह है यदि यह स्वच्छ भावना से की जाये।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

टी-20 मैच के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

कोलकता । भारत ने बुधवार की शाम कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.