भोपाल । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को एक वैन कुएं में गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में दोपहर क़रीब दो बजे हुई। हादसे के शिकार वैन में सवार लोगों की संख्या 12 से अधिक बताई जा रही है।
वैन में सवार लोग सीमावर्ती ज़िले नीमच के मनासा क्षेत्र में आंतरी माता मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान वैन एक बाइक से टकरा गई और संतुलन बिगड़ने की वजह से कुएं में जा गिरी। रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक़, “रविवार को दोपहर में यह हादसा हुआ है। बचाव कार्य अभी जारी है। अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और चार घायलों को भी बचाया गया, जिन्हें मंदसौर ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत कुएं में गिरे लोगों को बचाते समय हो गई। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया “इस हादसे में कुल 13 लोग शामिल थे, जिनमें दो बच्चे भी थे.सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है ।
