108 एंबुलेंस ने बचाई फांसी लगाने वाले की जान

मैनपुरी । मैनपुरी 108 एंबुलेंस सेवा से आए दिन कुछ न कुछ अच्छा देखने को मिल रहा है ऐसे में ही 16 वर्षीय अनिकेत ने फांसी लगा ली। परिजनों को जानकारी मिलते ही तुरन्त जिला अस्पताल ले गए और तभी जिला अस्पताल ने मरीज़ की स्थिति को देखते उसे रेफर कर दिया । अनिकेत के दाऊ अनिल ने निःशुल्क सेवा 108 पर कॉल किया इनका केस एम्बुलेंस नंबर न्च्32म्ळ4531 को कॉल मिलते ही एंबुलेंस के पायलट राजेश ने समय से एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंचा दी । और ईएमटी ने मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट कर तुरंत मरीज की स्थिति को देखा और एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए मूव कराई, तत्पश्चात ईएमटी मरीज का प्रारंभिक आकलन कर वाइटल चेक किए उसके बाद ईएमटी कन्हैयालाल राजपूत ने डॉक्टर सौरभ की सलाह ली और मरीज को बेहतर सुविधा प्रदान की ईएमटी कन्हैयालाल राजपूत ने जब तक मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया तब तक मरीज को दर्द में काफी राहत मिल गई थी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

हेड इंजरी मरीज की 108 एंबुलेंस ईएमटी और पायलट ने बचाई जान’

एटा। उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों की जान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.