Breaking News
मृतक देवी शंकर का फाईल फोटो

प्रयागराज में दलित युवक की हत्या

प्रयागराज । दलितों पर अत्याचार वर्षो से होते आ रहे हैं । इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के इसौटा गांव में बीते 13 अप्रैल को 35 साल के दलित युवक देवी शंकर की अधजली लाश, उनके घर से क़रीब चार सौ मीटर दूर मिली थी। दलित परिवार का आरोप है कि ठाकुर समुदाय के लोगों के खेतों से गेहूं का बोझा ढोने से इनकार करने पर यह हत्या हुई है. वहीं इस मामले में परिवार की तहरीर पर आठ अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हो चुकी है।
मृतक की साठ साल की मां कलावती के मुताबिक़, मेरे बेटे ने दिलीप सिंह के गेहूं के खेत में काम करने से इनकार किया था, इसलिए उसको मार डाला।
कलावती के अनुसार देवी शंकर ने 12 अप्रैल को दिन भर अपने खेत में गेहूं की कटाई की थी, जिससे हुई थकान के कारण वह दिलीप सिंह के खेतों में गेहूं उठाने नहीं जाना चाहते थे इस मामले में मृतक के बुज़ुर्ग पिता अशोक कुमार की तहरीर पर दिलीप सिंह उर्फ़ छोट्टन, अजय सिंह, विनय सिंह, मनोज सिंह, सोनू सिंह उर्फ़ संजय, शेखर सिंह, मोहित और अन्य अज्ञात लोगों के खि़लाफ़ भारतीय न्याय संहिता की हत्या की धारा सहित दलित एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।
करछना के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वरुण कुमार ने बताया कि जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है उनमें मुख्य अभियुक्त दिलीप सिंह उर्फ़ छोट्टन सहित आठ अन्य अभियुक्तों को रिमांड पर लेने के बाद जेल भेज दिया गया है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पीएम मोदी तीसरी बार सऊदी अरब के लिए रवाना हुए

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवासीय दौरे के लिए रवाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.