Breaking News

“बैल को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी बस, 18 घायल”

शाहजहांपुर। मो0आफाक। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसे में 18 लोग घायल हो गए। हादसा एक बैल को बचाने के चक्कर में हुआ जिसमें एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर जिले में सीतापुर से सवारियों को लेकर हरिद्वार जा रही एक निजी बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बैल को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 18 लोग घायल हो गए जिनका इलाज जारी है।

पुलिस क्षेत्र अधिकारी (नगर) सौम्या पांडे ने बताया कि सीतापुर से एक बस सवारी को लेकर हरिद्वार जा रही थी। गुरुवार की रात करीब 1 बजे यह बस थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में राजमार्ग पर पहुंची ही थी। कि एक बैल अचानक बस के आगे आ गया उसे बचाने की कोशिश में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क के किनारे पलट गई। इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां कई घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस ने मामले में यात्रियों के बयान दर्ज किए हैं जिसमें यात्रियों ने बताया है कि अचानक बैल सड़क पर आ गया था। जिसे देखकर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए लेकिन बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। अफरा तफरी के बीच किसी तरह सभी को बाहर निकल गया। पुलिस आई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

आठ बच्चों की मां को पड़ोसी से हुआ प्यार

जलालाबादं/शाहजहांपुर। मो0आफाक । शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद कीे मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.