कर्नाटक । पिछले कुछ समय से नौजवानों में हार्ट अटैक के मामले काफी बढ़ रहे हैं । अब नये मामले सामने आए हैं कर्नाटक के हासन जिले से जहॉं एक महीने में ही 18 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हार्ट अटैक से मरने वालों में 18 से 40 साल के युवा शामिल हैं।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने इसे लेकर जांच का आदेश जारी कर दिया है। यह जांच जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च के निदेशक के नेतृत्व में की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, इस बात की जैसे ही हमें जानकारी हुई, हमने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं हम यह जानना चाहते हैं कि आखिर इसकी वज़ह क्या है?