Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र सेनाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन- एयरमार्शल

लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व सैनिक विभाग के चेयरमैन एयरमार्शल (रिटा0) अशोक कुमार गोयल जी ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। प्रेसवार्ता में पूर्व सैनिक विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन श्री सुभाष मिश्र, जय प्रकाश सिंह, डी0 एन0 सिंह, अमर बहादुर सिंह, अवधेश सिंह, रवि प्रताप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व सैनिक विभाग के चेयरमैन एयर मार्शल (रिटा0) अशोक कुमार गोयल ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारतीय सेना ने 6/7 मई से 10 मई तक कुल चार दिनों में स्वदेशी हथियारों/मिसाइलों से पाकिस्तानी सेना को घुटने टेकने पर विवश कर दिया। भारतीय सेना ने 6/7 मई की रात्रि में पाकिस्तान में स्थित 9 आंतकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया, उसके रिटैलियेट में पाकिस्तानी सेना ने तोपों, मोर्टारों, ड्रोन, मिसाइलों यहां तक कि चीन द्वारा दिए गए फाइटर जेट से भारतीय सेना पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को नेस्तनाबूत कर दिया।
एयरमार्शल (रिटा0) अशोक कुमार गोयल ने कहा कि भारतीय सेना किसी भी विदेशी आक्रमण को नेस्तनाबूत करने में सक्षम है। जिसका उदाहरण 1965/71 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तानी सेना के अमेरिका द्वारा उपलब्ध कराए गए पैटन टैंक/सैबर जेट फाइटर जेट को युद्ध भूमि में उसके परखचे उड़ा दिए।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी देश पर किसी भी विदेशी आक्रमण/खतरे की स्थिति में भारत सरकार के साथ में खड़ी है। साथ ही उन्होंने लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता मा0 श्री राहुल गांधी द्वारा उठाए गए निम्नलिखित बिन्दुओं पर भारत सरकार से स्पष्टीकरण की मांग कीः-

1. प्रधानमंत्री जी संसद का विशेष अधिवेशन बुलाए, जैसा कि 1962 भारत चीन युद्ध में आहूत हुआ था। 1965/71 भारत-पाक युद्ध के दौरान भी हुआ था।
2 वायु सेना अध्यक्ष द्वारा वायु सेना के 42 स्क्वैडन की क्षमता को पूरा करने का युद्ध स्तर पर क्या प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है।
3. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में दिनांक 22 अप्रैल 2025 को 4 तथाकथित विदेशी आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दाेष पर्यटकों की नृश्ंस हत्या की गई वे अब तक क्यों नहीं पकड़े गए।
4. भारत के मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा भारतीय वायु सेना के पायलट की ड्रेस/रैफल विमान की फोटो के साथ राजनीतिक प्रचार क्यों किया जा रहा है।
5. पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदारों जिनके कारण सीमा से 150 किलोमीटर अंदर डेढ़ घंटे तक आंतकवादियों द्वारा पर्यटकों की क्रूर हत्या की गई, प्रधानमंत्री जी द्वारा क्या कार्यवाही की गई

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी की केन-बेतवा परियोजना बनेगी बुंदेलखंड की जीवनरेखा- राज्यपाल

ललितपुर। सूरज राजपूत । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का उड़न खटोला गुरुवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.