Breaking News

नशामुक्त रहें, स्वस्थ भोजन और सकारात्मक जीवनशैली अपनाएं – राज्यपाल

लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में पुलिस कर्मियों की 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की पुत्रियों के लिए आयोजित निःशुल्क एच0पी0वी0 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन राज्यपाल जी की प्रेरणा से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने वैक्सीनेशन के दौरान बालिकाओं से संवाद कर तथा प्रमाण पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बच्चियों को चॉकलेट, नारियल पानी और फल भेंट किए तथा उन्हें संतुलित एवं पोषक आहार लेने के लिए प्रेरित भी किया।
राज्यपाल जी ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों, अधिकारियों तथा बालिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह अत्यंत सराहनीय पहल है, जो जनस्वास्थ्य, विशेषकर बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य से जुड़ी हुई है। सर्वाइकल कैंसर एक गंभीर रोग है, जिसकी पहचान प्रारंभिक अवस्था में कठिन होती है, और यही कारण है कि इससे बचाव के लिए समय रहते जागरूकता फैलाना आवश्यक है। जब किसी माता को यह रोग हो जाता है, तो केवल वह ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार, विशेषकर छोटे बच्चे मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक कठिनाइयों से गुजरते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि हम समय रहते इस रोग से बचाव के उपायों को अपनाएं और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।

एचपीवी वैक्सीनेशन बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इस पहल के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बालिकाओं के स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं, बल्कि समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं। उन्होंने अन्य विभागों एवं संस्थानों से भी ऐसी पहल करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा उत्तर प्रदेश और गुजरात में जन सहयोग तथा विश्वविद्यालयों के समर्थन से बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन दिलवाने का कार्य वृहद स्तर पर किया गया है। उत्तर प्रदेश राजभवन में निवासरत सभी बालिकाओं का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हुआ है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, श्री राजीव कृष्ण ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन से आयोजित किया गया है, जो निश्चित ही बालिकाओं को एक नया जीवन प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना सोलंकी ने सर्वाइकल कैंसर की विस्तार से जानकारी दी। अपने व्याख्यान में उन्होंने कहा कि यदि समय रहते जागरूकता अपनाई जाए और वैक्सीनेशन कराया जाए, तो इस रोग से पूरी तरह बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हर बेटी को ’दो टीके जिंदगी के’ अवश्य मिलने चाहिए, ताकि वह स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ सके।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त लखनऊ श्री अमरेन्द्र के० सेंगर,. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, लखनऊ, श्री अमित वर्मा, केजीएमयू की टीम, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी, सहभागी संस्था ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारी कर्मचारी, पत्रकार बन्धु सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी की केन-बेतवा परियोजना बनेगी बुंदेलखंड की जीवनरेखा- राज्यपाल

ललितपुर। सूरज राजपूत । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का उड़न खटोला गुरुवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.