शाहजहांपुर। मो0 आफाक । परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के अंतर्गत गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर स्कूल वाहनों की सघन जांच की गई। एआरटीओ (प्रवर्तन) सर्वेश कुमार सिंह एवं पीटीओ आरपी गौतम की अगुवाई में हुए इस अभियान में 30 से अधिक स्कूल वाहनों को सीज़/बंद किया गया। यह अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई तक जनपद में संचालित किया जा रहा है। गुरुवार को क्षेत्र में निजी वाहनों से स्कूली बच्चों का परिवहन करते पाए गए दो वाहन चालकों के साथ कुल 7 वाहनों पर कार्रवाई की गई। अब तक कुल 30 वाहन सीज़ किए जा चुके हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सर्वेश कुमार सिंह ने जिले के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर लगभग 278 स्कूल वाहनों के फिटनेस व आवश्यक कागजात की जांच की। साथ ही प्रबंधकों व चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे सभी वाहनों के कागजात जैसे फिटनेस, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र आदि पूर्ण रखें, अन्यथा वाहन संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिन निजी या बिना मानक के वाहनों से स्कूली बच्चों को लाया ले जाया जा रहा है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने सभी स्कूल प्रबंधकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि नियमों का पूर्ण पालन करते हुए ही स्कूल वाहनों का संचालन किया जाए।
