केरल। केरल के कोयट्टम में राहुल गांधी की ओर से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (सीपीआई-एम) पर दिए गए एक बयान पर सीपीआई-एम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
सीपीआई-एम ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा है, “आरएसएस और सीपीआई (एम) को एक समान बताने वाली राहुल गांधी की टिप्पणी बेतुकी और निंदनीय है। राहुल गांधी यह भूल जाते हैं कि केरल में आरएसएस से कौन लड़ रहा है।
“सीपीआई (एम) ने केरल में भगवा आतंक से लड़ते हुए अपने कई कार्यकर्ताओं को खोया है। केरल में कांग्रेस और आरएसएस लगातार अपनी कम्युनिस्ट विरोधी भावनाओं को व्यक्त करने में एक दूसरे की बराबरी कर रहे हैं। केरल में कदम रखते ही राहुल गांधी भी वही भाषा बोलने लगते हैं।
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था, “मैं आरएसएस और सीपीआई (एम) से वैचारिक लड़ाई लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा था, “मेरी उनसे सबसे बड़ी शिकायत इस बात को लेकर है कि उनमें लोगों को लेकर कोई भावना नहीं है ।
