रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया से बात करते हुए उनके वकील फ़ैजल रिज़्वी ने आगे की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है।
वकील फ़ैजल रिज़्वी ने कहा, ईडी ने गिरफ़्तार करने के बाद पांच दिन की कस्टोडियल रिमांड मांगी है, जिस पर हमने आपत्ति की है। अभी आदेश आना बाकी है। उन्होंने कहा, ईडी ने अपने आवेदन में लक्ष्मी बंसल उर्फ पप्पू बंसल नामक व्यक्ति के बयान पर पूरा जोर दिया है।
इससे पहले भूपेश बघेल ने कहा था, अदानी की जो पेड़ कटाई चल रही है, इसके विरोध में पूरी कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ रही है। पूरी सरकार और प्रशासनिक तंत्र पर दबाव है। विपक्ष को दबाने के लिए यह रणनीति अपनाई गई है।
उन्होंने कहा, पहले कवासी लखमा को टारगेट किया, देवेंद्र यादव को टारगेट किया और अब मेरे बेटे को निशाना बना रहे हैं। इसका मतलब यह है कि हमें दबाने की कोशिश की जा रही है कि कोई आवाज अदानी के खिलाफ ना बोल सके।
