उत्तरकाशी में आई भयंकर तबाही

उत्तराखंड । इस वक्त मानसून अपने पूरे जोश के साथ पूरे देश में एक्टिव है । लेकिन उत्तराखंड विशेष रुप से प्रभावित हुआ है । उत्तराखंड में कई जगह से बादल फटने के समाचार आ रहे हैं जिससे भारी जान माल नुकसनान हो रहा है । अब उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में मंगलवार को बादल फटने की घटना सामने आई है। हर्षिल क्षेत्र में खीर गंगा गदेरे का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे धराली गांव में भारी नुक़सान हुआ है।


उत्तरकाशी के ज़िलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मीडिया को बताया, कि अब तक की जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत हुई है और कुछ संपत्तियों के नुक़सान की भी सूचना मिली है।
वहीं डीआईजी एनडीआरएफ़ मोहसिन शाहेदी ने बताया है कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक़, घटना में 40 से 50 घर बह गए हैं और 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।
इस बीच धराली के स्थानीय लोगों का दावा है कि तबाही का स्तर बेहद बड़ा है और इससे जान-माल का व्यापक नुक़सान हुआ है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वो वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं और स्थिति पर गहन निगरानी रखी जा रही है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

शाहजहांपुर पुलिस की सघन चेकिंग, 591 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन

शाहजहांपुर। मो0आफाक । शाहजहांपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *