भोपाल । मध्य प्रदेश के सीहोर ज़िले में मंगलवार को कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ मचने से दो महिलाओं की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना की पुष्टि करते हुए सीहोर ज़िले की एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने बताया, अब तक की जानकारी में कुबेरेश्वर धाम में हुई भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हुई है । और लगभग छह अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
कैसे मची भगदड़?
बताया जा रहा है कि कुबेरेश्वर धाम में अनुमान से अधिक भीड़ उमड़ने से अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, बुधवार 6 अगस्त को प्रदीप मिश्रा की अगुआई में सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा निकलनी थी।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, बढ़ती भीड़ के कारण भंडारे, ठहरने की जगह और दर्शन के स्थानों पर जगह कम पड़ने लगी, जिससे कई जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रशासन ने कुबेरेश्वर धाम के साथ मिलकर इस यात्रा के लिए मंगलवार की रात से व्यवस्था करने का प्लान बनाया था, लेकिन इससे पहले ही यहां पर भीड़ काफी बढ़ गई थह जिससे भगदड़ मची।
