नई दिल्ली । विपक्ष ने अब चुनाव आयोग को घेरना तेज़ कर दिया है । अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव के पुत्र है जो संघर्ष के लिए ही जाने जाते थे। अखिलेश यादव ख्ूाब जानते हैं कि सड़क पर संघर्ष कैसे किया जता है । इसी क्रम अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पुलिस के रोके जाने के बाद बैरीकेड फांदकर दूसरी तरफ पहुंच गए। उन्होंने कहा, हम वोट बचाने के लिए बैरिकेड फांद रहे हैं। जिन लोगों ने वोट काटे हैं, उनके खिलाफ चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। 18 हजार वोटों को मतदाता सूची से हटाया था, जिनकी सूची मैंने खुद दी है। आयोग ने हलफनामा मांगा, हमने दे दिया.?। हर किसी को मतदान करने का अवसर मिलना चाहिए।

अखिलेश यादव बैरिकेडिंग फांदते हुए