माल क्षेत्र में चिकित्सीय दल की टीम ने किया औचक निरीक्षण

मलिहाबाद। अरसलान खान। (करंट मीडिया न्यूज़ ) । माल क्षेत्र में संचालित हो रहे अस्पतालों एवं मेडिकल स्टोरों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ द्वारा गठित टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें अस्पताल व स्टोर संचालकों को तीन दिन के अन्दर आवश्यक दस्तावेज दिखाने के निर्देश दिए गए ।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एनबी सिंह तथा तथा नोडल अधिकारी लखनऊ प्राइवेट हॉस्पिटल एवं क्लीनिक डॉक्टर एपी सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल के अंतर्गत आने वाले निजी अस्पताल, मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण सीएचसी माल की टीम नोडल डॉक्टर उमेश चंद्रा, फार्मासिस्ट रंजीत गुप्ता, वार्डबॉय के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर निम्न अस्पतालों व मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी कर दो दिन के बाद 9 सितंबर को अपने सभी पेपर के साथ उपलब्ध होने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें आदर्श मेडिकल स्टोर माल जिनका रजिस्ट्रेशन था लेकिन मौके पर कोई भी डॉक्टर नहीं मिला। इसके बाद चिकित्सकीय दल गुड लाइफ पॉलीक्लिनिक माल इटौंजा रोड तथा डॉक्टर हनी मैन जर्मन होम्योपैथिक माल इटौंजा रोड की क्लीनिक बंद मिला। माँ हॉस्पिटल माल इटौंजा रोड, लक्ष्य हॉस्पिटल माल भरावन रोड, आयुष क्लिनिक माल मलिहाबाद रोड यह हॉस्पिटल के संचालक को सभी अपने संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ 9 सितंबर को उपलब्ध होकर दिखाने हेतु नोटिस जारी की गई। चिकित्सीय दल के औचक निरीक्षण से अस्पताल संचालकों सहित मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया। कई अस्पताल संचालकों व मेडिकल संचालकों ने तो पहले ही अस्पताल स्टोरों के शटर बंद कर दिये और भाग निकले।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जाहिलियत और गुरबत, कैंसर और टीबी से बड़ी बीमारी-डा0कौसर उस्मान

लखनऊ। एसोसिएशन आफ मुस्लिम डाक्टर्स (एएमडी) की मीटिंग इस्लामिक सेंटर ऐशबाग,ईदगाह में आयोजित की गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *