Breaking News

राज्यपाल ने डॉ. अनिता भटनागर जैन की दो पुस्तकों ‘कुंभ’ एवं ‘गज्जू चलने लगा’ का किया विमोचन

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में पूर्व आई0ए0एस0 अधिकारी एवं बाल साहित्यकार डॉ. अनिता भटनागर जैन द्वारा रचित दो ब्रेल बाल कहानी पुस्तकों ‘कुंभ’ और ‘गज्जू चलने लगा’ का विमोचन किया।


इस अवसर पर राज्यपाल जी को डॉ. जैन ने अवगत कराया कि उनकी बच्चों के लिए लिखी गई पुस्तकें अब कुल 18 भाषाओं में उपलब्ध हैं। उनकी पुस्तक ‘कुंभ’ राष्ट्रीय स्तर पर बेस्टसेलर है तथा इसका फ्रेंच संस्करण अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले पेरिस में प्रेषित किया गया था। पुस्तक ‘गज्जू चलने लगा’ पशु-पक्षियों के अधिकारों पर केंद्रित उनकी विशेष श्रृंखला का भाग है। डॉ. जैन ने यह भी जानकारी दी कि उनकी कुल सात पुस्तकें ब्रेल लिपि में उपलब्ध हैं, और वह दृष्टिबाधित बच्चों के लिए भी कहानी नरेशन भी करती हैं।
कार्यक्रम में पूर्व प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स श्री आशु जैन, अनुश्री जैन एवं प्रफुल्ल भी उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

नइमा खातून ही मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए सुप्रीम

सैय्यद अतीक उर रहीम शिक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.