Breaking News
आरोपी

अमेरिका में 50 साल के भारतीय मूल के एक मोटेल मैनेजर की हत्या

वाशिंगटन । अमेरिका के टेक्सस में 50 साल के भारतीय मूल के एक मोटेल मैनेजर की हत्या कर दी गई। एजेंसी की जानकारी के अनुसार उनकी हत्या पत्नी और बेटे के सामने की गई है।
भारतीय अधिकारियों ने मैनेजर का नाम चंद्र नागमल्लैया बताया है। एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद हुई।
संदिग्ध मोटेल मैनेजर का सहकर्मी है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। फ़िलहाल उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है और उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है। यह घटना सुबह डलास के ाउनटाउन सुइट्स मोटेल में हुई।
इस पर ह्युस्टन में मौजूद भारतीय वाणिज्य दूतावास ने नागमल्लैया की दुखद मौत पर शोक जताया और कहा कि उनकी निर्ममता से कार्यस्थल पर हत्या कर दी गई।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राज्यपाल सदैव स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देती रही हैं

 लखनऊ :   प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से जनपद बरेली में आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *