लेह । केन्द्र सरकार की लगातार उपेक्षा से नाराज़ होकर लद्दाख के लोग आखिरकार सड़कों पर निकल आए और उनके आंदोलन ने हिंसक रुप ले लिया । जिसके बाद धरना दे रहे सोनम वांगचुक ने अपना धरना समाप्त कर दिया । प्रदर्शन के बाद लेह में बुधवार को हुए हिंसक प्रदर्शनों के कारण शिक्षाविद और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को उनके गांव उलेटोक्पो से गिरफ़्तार कर लिया गया है। लेह एपेक्स बॉडी के वकील हाजी मुस्तफ़ा ने इस ख़बर की पुष्टि की है।
इंजीनियर, इनोवेटर, शिक्षाविद और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम बीते साल से अलग-अलग मौक़ों पर लद्दाख को संविधान की छठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए आमरण अनशन और दिल्ली तक मार्च कर चुके हैं। बीते साल मार्च में उन्होंने लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और इसे छठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए 21 दिनों तक भूख हड़ताल की थी।
वहीं अक्तूबर 2024 में ही इसी मांग को लेकर उन्होंने लद्दाख से दिल्ली तक पैदल मार्च निकाला था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से उन्हें हिरासत में ले लिया था। अब हाल ही में 35 दिन की उनकी भूख हड़ताल के 15वें दिन 24 सितंबर को लेह में आंदोलन हिंसक हो गया जिसमें 4 लोगों की मौत हुई और तक़रीबन 50 लोग घायल हुए।
अब देखना होगा कि केन्द्र सरकार लद्दाख के लोगों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके उनकी बातें मानेंगी या नहीं ।
