Breaking News

पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक ने महिला पुलिस कर्मियों व रिक्रूट्स की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ललितपुर । सूरज सिंह । पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक ने महिला पुलिस कर्मियों व रिक्रूट्स की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना । मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत आयोजित इस रैली का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का संदेश देना रहा।
रैली में महिला पुलिसकर्मी, थाना पुलिस बल और छात्राओं ने भाग लेकर स्लोगन के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया
“नारी सबला है, अबला नहीं।” रैली पुलिस लाइन्स से होकर शहर के प्रमुख चौराहों – वर्णी, तुवन, घंटाघर, आजाद चौक, जेल चौराहा होते हुए वापस पुलिस लाइन्स में सम्पन्न हुई। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस लगातार चौपाल, भ्रमण व हेल्पलाइन (1090, 112) की जानकारी देकर महिलाओं व छात्राओं को जागरूक कर रही है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

बड़ी मुस्लिम एनजीओ कांफ्रेस की मेज़बानी करेगा लखनऊ

लखनऊ। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) एक ऐसा संगठन है जो सभी मुस्लिम पेशेवरों और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *