करेंट मीडिया न्यूज़ मलिहाबाद
अर्सलान ख़ान
बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में बेसिक शिक्षा विभाग ने एक अनूठी पहल शुरू की है जिसमें बच्चियों को एक दिन का अधिकारी बनाया जा रहा है ।
इसी क्रम में विकासखंड मलिहाबाद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलिहाबाद की छात्रा ज़ोया को एक दिन का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया। नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी ज़ोया ने विद्यालय का निरीक्षण किया,अध्यापकों व बच्चों की उपस्थित चेक कर विद्यालय में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। एवं समस्त विभागीय योजनाओं का लाभ बच्चों को प्राप्त हो यह सुनिश्चित करने के आवश्यक निर्देश दिए । साथ ही ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हो रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की और प्रशिक्षण को विद्यालय स्तर पर उचित ढंग से लागू करने के लिए सभी शिक्षकों को आदेश दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत छात्रा को एक दिन का खंड शिक्षा अधिकारी बनाकर बालिकाओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर एआरपी हरि शंकर राठौर, एआरपी प्रीति सक्सेना , पूर्व एआरपी सत्य प्रकाश पांडे, प्रधानाध्यापिका रकशिन्दा परवीन,ममता त्यागी, नीतू मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे।