Breaking News

मौजूदा सरकार सिर्फ चुनाव के वक्त स्कीमें देती है – प्रियंका गांधी

पटना । सदाक़त आश्रम पटना में श्रीमती प्रियंका गांधी ने ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई महत्तवपूर्ण बातें कहीं । प्रियंका गांधी ने कहा कि देखिए, हम सब महिलाएं हैं और महिला होने के नाते हम एक-दूसरे को इस तरह से समझ पाते हैं, जिस तरह से दूसरे नहीं समझ पाते हैं। आदमी नहीं समझ पाते हैं, क्योंकि हमारा जीवन अलग होता है।
चाहे आप गांव में गरीब महिला हों, चाहे आप बड़े शहर में बड़े घर की महिला हों, महिला होने के नाते हमें संघर्ष का सामना करना होता है। किसी ना किसी तरह का संघर्ष हमेशा हमारे सामने आता है। जहां तक आपकी बात है, आप इतना संघर्ष कर रही हैं, इतने सालों से, 20 सालों से, जब से यह सरकार आई है… आपको क्या मिला है? मैंने सबकी बातें सुनीं, एक महिला नहीं थी, आंगनबाड़ी की महिलाएं थीं, उनके प्रतिनिधि ने बोला, आशा बहुओं की प्रतिनिधि ने बोला, जीविका की महिलाओं की प्रतिनिधि ने बोला, स्वंयसेवक समूह की महिलाओं की प्रतिनिधि ने बोला और सबने एक ही बात कही कि हमें सम्मान ही नहीं मिल रहा है।
यही बात की, अगर ठोस तरीके से देखा जाए तो जो वेतन मांग रही हैं, जो कह रही हैं कि हम दिन-रात काम कर रहे हैं, हमें 12 बजे रात को फोन आता है तो हम चले जाते हैं किसी की डिलीवरी कराने। हम अपने छोटे, 10 दिन के बच्चे को अपने साथ ले जाकर गए हैं कोविड के समय।


तो हमें 24 घंटे मौजूद होना पड़ता है, 24 घंटे तैयार होना पड़ता है काम करने के लिए, लेकिन हमारा सम्मान नहीं है, हमें वेतन ही नहीं मिलता। सब यही कह रहे हैं कि सरकार उनको जो मानदेय दे रही है कहीं 1,500, कहीं 3,000 यह कोई मानदेय है। आज के जमाने में आप बाजार जाओगी, आपको क्या मिलेगा 3,000 रुपए में, 1,000 रुपए में क्या मिलेगा आपको, आधी चीजें आप छोड़कर वापस आ जाएंगी और आपको महीने में 1,000 रुपए दिए जा रहे हैं।
यह समाज और यह जो सरकारें हैं, यह आपका सम्मान क्यों नहीं कर रही हैं… यह मैं पूछना चाहती हूं, आपने सोचा है कि चुनाव आ रहा है, चुनाव के आज शायद एक-डेढ़ महीने पहले हैं हम… चुनाव आ रहा है तो आपको 10,000 रुपए मिल रहे हैं, तो ऐलान हो गया है कि आपको 10,000 रुपए दिए जाएंगे। 20 सालों से यहां कौन सरकार में रहा, 20 सालों से किसने नीतियां बनाईं, 20 सालों से यह 10,000 रुपए आपको क्यों नहीं दिए? अब चुनाव आ रहा है तो उन्होंने कह दिया है कि 10,000 रुपए आपको मिलेंगे, लेकिन यह नहीं कह रहे हैं कि हर महीने मिलेंगे, यह नहीं कह रहे हैं कि आपका मानदेय 10,000 रुपए हो जाएगा, कि उसको बढ़ाकर हम आपको 10,000 रुपए देंगे। यह सिर्फ यह कह रहे हैं कि अब बड़ी संख्या में हम महिलाओं को 10,000 रुपए दे देंगे। क्यों, ताकि आप अपना वोट उनको दें।

जब आपको सिर्फ चुनाव के पहले स्कीम दी जा रही हैं, सिर्फ चुनाव के पहले पैसे दिए जा रहे हैं… आपको समझना चाहिए कि नीयत में खोट है।
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि हमारे गठबंधन ने तय किया है कि जो जरूरतमंद महिलाएं हैं उनको 2,500 रुपए हर महीने मिलेगा। आपके मानदेय की बात हम सब अच्छी तरह से समझ रहे हैं और आपके मानदेय को बढ़ाने के लिए, आपके सम्मान के लिए हम सब काम करेंगे। आपने, यहां मंच पर कई महिलाओं ने अपने बच्चों के स्वास्थ्य की बात की। हमने तय किया है कि जिस तरह से कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा जारी किया था, उस तरह से बिहार में हम उसे लागू करेंगे। इसका मतलब है कि 25 लाख रुपए तक कोई भी स्वास्थ्य सुविधा, चाहे वह सर्जरी हो, दवा हो, कुछ भी हो वो आपको मुफ्त में मिलेगी।
प्रियंका गांधी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आपके जीवन में इतना संघर्ष है, यह आपका अनुभव है, आप देख रहे हो। बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहे हो, बीमार पड़ जाते हैं इलाज नहीं कर पा रही हो, दिन-रात काम कर रही हो मानदेय नहीं मिल रहा है। तो अपने मन के भीतर एक ज्वाला जगाओ ना ,बदलाव की, बोलो ना कि हमें बदलाव चाहिए, कि ये शक्ति हमें महात्मा गांधी जी के संघर्ष ने दी थी, हमारे संविधान ने दिया है हमें… हमारे पास वोट है और इस वोट को हम समझदारी से डालेंगे, हम समझदारी से इसका इस्तेमाल करेंगे, हम पूरी जिम्मेदारी से इसका इस्तेमाल करेंगे। कहो अपने आपसे कि हमें बदलाव लाना है, सिर्फ अपने लिए नहीं लेकिन सारी महिलाओं के लिए, अपनी सारी बहनों के लिए।
आखिर में प्रियंका गांधी ने कहा कि आप सब ने बहुत इंतजार किया, देर भी हो रही है, मुझे लग रहा है कि कुछ बहनें जा भी रही है, खाना-वाना पकाना होगा, काम करना पड़ेगा। इसलिए आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने इतने ध्यान से मेरी बातें सुनी। जय हिंद

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राजा महेंद्र प्रताप सिंह ए.एम.यू. सिटी स्कूल में हिंदी सप्ताह के तहत हिंदी क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

सैय्यद अतीक उर रहीम/ संवाददाता अलीगढ़ करेंट मीडिया न्यूज राजा महेंद्र प्रताप सिंह ए.एम.यू. सिटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *