कोलकता । इतनी क्या जल्दी है कि सरकार अपने नागरिकों को ही बंग्लोदेशी बताकर बंग्लादेश भेजे दे रही है । ऐसे ही एक मामले में अब सरकार को शर्मिन्दा होना पड़ रहा है जब कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम की रहने वाली एक महिला सोनाली बीबी को उनके पति और पुत्र समेत बांग्लादेश भेजने के केंद्र सरकार के फ़ैसले को ग़लत क़रार दिया है। साथ ही उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह के भीतर भारत वापस लाने का निर्देश दिया।
केंद्र सरकार ने अदालत से फिलहाल यह निर्देश स्थगित रखने की अपील की थी लेकिन वह याचिका भी ख़ारिज़ हो गई है।
आरोप है कि सोनाली को बांग्लादेशी क़रार देकर पति और पुत्र के साथ बांग्लादेश भेज दिया गया है। परिजनों का दावा है कि वहां उसे गिरफ़्तार कर लिया गया। सोनाली गर्भवती है। इस मामले के सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को इस मामले की शीघ्र सुनवाई का निर्देश दिया था।
शुक्रवार को न्यायमूर्ति तपोब्रत चक्रवर्ती और न्यायमूर्ति ऋतब्रत कुमार मित्र की खंडपीठ ने कहा कि सोनाली को बांग्लादेश भेजने का फैसला ग़लत था. केंद्र सरकार को चार सप्ताह के भीतर सोनाली और उसके परिवार को भारत लाना होगा।
बीरभूम की रहने वाली सोनाली रोजगार के सिलसिले में पति दानिश शेख़ के साथ बीते क़रीब दो दशकों से दिल्ली के रोहिणी इलाक़े के सेक्टर 26 में रह रही थीं। वह वहां कचरा बीनने के अलावा घरेलू नौकरानी के तौर पर काम करती थीं। उनका आठ साल का एक बेटा भी है।
सोनाली के घरवालों का दावा है कि बीते 18 जून को बांग्लादेशी होने के संदेह में अचानक दिल्ली की केएन काटजू थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसके बाद सोनाली समेत पांच लोगों को बांग्लादेश भेज दिया गया। आरोप है कि वहां चांपाई नवाबगंज थाने की पुलिस ने उनको गिरफ़्तार कर लिया।
अदालत में सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने सोनाली के बीरभूम की निवासी होने के समर्थन में ज़मीन के दस्तावेज के अलावा उनके पिता और दादा के वोटर कार्ड भी पेश किए। सोनाली के पिता की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने यह निर्देश दिया। सोनाली के पिता ने अदालत के फैसले पर राहत की सांस ली और समीरुल इस्लाम का आभार जताया।
पश्चिम बंगाल प्रवासी कल्याण समिति के प्रमुख और राज्यसभा सदस्य समीरुल इस्लाम ने कहा, “सोनाली को बांग्लादेश भेजे जाने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमने उसके परिवार की मदद की है। अब सोनाली के परिवार की स्वदेश वापसी में भी हरसंभव मदद की जाएगी।
