Breaking News
मृतक का फाईल फोटो

शाहजहांपुर में ओसीएफ कर्मचारी रेलवे की पटरी पर पाया गया

शाहजहांपुर। मो0आफाक । थाना सदर बाजार के अंतर्गत ऑर्डनेंस क्लोथिंग फैक्ट्री शाहजहांपुर में कार्यरत नवीन चन्द्र भानू अपने डबल स्टोरी निवास से रात्रि लगभग 9 बजे अपने घर से निकले और घायल अवस्था में लकड़ी वाले पुल रेलवे स्टेशन के निकटं मिले। जिनको रेलवे पुलिस ने जिला अस्पताल शाहजहांपुर भिजवाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और अचंबे में आ गए कि यह अचानक क्या हो गया जबकि उनकी मोटरसाइकिल पुवायां रोड स्थित कैंट चौकी के निकट खड़ी मिली। जिसे कैंट चौकी पुलिस ने परिवार वालों के सुपुर्द किया । और थाना जीआरपी पुलिस ने उनके पास से मोबाइल, पर्स, मोटरसाइकिल की चाबी व अन्य सामान परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया। रेलवे पुलिस के अनुसार ट्रेन संख्या 14205 से टकराकर वे घायल हुए थे उन्हें तत्काल ही जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। वहीं घर वालों ने आशंका जताई है कि मोटरसाइकिल खड़ी कर इतनी दूर जाने की क्या आवश्यकता पड़ी । इसकी जांच होनी चाहिए और उन्हें उनकी हत्या की आशंका लग रही है और पुलिस से जांच की मांग की है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राजा महेंद्र प्रताप सिंह ए.एम.यू. सिटी स्कूल में हिंदी सप्ताह के तहत हिंदी क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

सैय्यद अतीक उर रहीम/ संवाददाता अलीगढ़ करेंट मीडिया न्यूज राजा महेंद्र प्रताप सिंह ए.एम.यू. सिटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *