लखनऊ। जबसे बरेली के हालात खराब हुए हैं तबसे लगातार विपक्ष के नेता वहॉं जाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन किसी भी वहॉं जाने नहीं दिया जा रहा है। इससे पहले भीम आर्मी के नेता व सांसद रावण को भी बरेली जाने से रोका गया था । अब उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा है कि उन्हें बरेली जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले पुलिस की ओर से उन्हें एक पत्र मिला और बाद में बरेली डीएम की भी चिट्ठी मिली।
शनिवार सुबह माता प्रसाद पांडे के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद दिखा। माता प्रसाद पांडे ने एक पत्र दिखाते हुए कहा, यह थानाध्यक्ष का पत्र है। दरोगा ने कहा आपको रोका जाएगा, आपको नहीं जाने दिया जाएगा, आप घर में ही रहिए, आपकी निगरानी की जाएगी।
उन्होंने कहा, बरेली के डीएम की भी चिट्ठी आई। उन्होंने कहा कि आपके आने से माहौल बिगड़ेगा, आप यहां न आइए। माता प्रसाद पांडे ने कहा कि प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से रोक रहा है।
उन्होंने कहा, इन्होंने वहां जो ज़्यादती की होगी, जो ग़ैर-क़ानूनी काम किए होंगे, अवैध तरीक़े से जो गिरफ़्तारियां की होंगी, उसके बारे में हमें जानकारी मिल जाएगी। इसलिए हमें नहीं जाने दे रहे हैं।
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन की ओर से कई बार विपक्षी नेताओं को रोका गया है। संभल में हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को नहीं जाने दिया गया था। उस समय लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी संभल जाने से रोका गया था।

सांकेतिक तस्वीर