ललितपुर। सूरज सिंह । नगर पालिका परिषद के उपचुनाव में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन ने जनसम्पर्क की नई मिशाल कायम की। सुबह 7 बजे से सरांयपुरा स्थित रामराजा मंदिर के पास से अभियान का आगाज हुआ, जिसमें जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
सोनाली जैन ने मतदाताओं से संवाद के दौरान कहा कि उनके पास शहर के विकास की स्पष्ट कार्ययोजना और ठोस प्रोजेक्ट तैयार हैं। उन्होंने बताया कि जल निकासी, कूड़ा निस्तारण और नगर सौंदर्यीकरण के लिए अत्याधुनिक तकनीक अपनाई जाएगी, जिससे ललितपुर को साफ-सुथरा और स्मार्ट नगर बनाया जा सके।
जनसम्पर्क अभियान में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और समर्थक शामिल रहे। पूरे दिन शहर में ‘भाजपा फिर से’ के नारे गूंजते रहे और लोगों में चुनावी उत्साह दिखाई दिया।
