करेंट मीडिया न्यूज़
शहज़ाद अहमद खान
मलिहाबाद। त्रैमासिक अभियान के अंतर्गत ग्राम भदेसर मऊ थाना मलिहाबाद बीट में पंचायत सचिव अनिल कुमार तथा ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी मौर्य द्वारा आयोजित मिशन शक्ति मीटिंग में उपस्थित महिलाओं व बच्चों को प्रदेश में चल रहे मिशन शक्ति 5.0 के तहत थाने पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र / महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी गई एवं महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर होने वाले उत्पीड़न से सम्बंधित तथा दहेज प्रताड़ना, साइबर अपराध के बारे मे समझाया गया । सरकार द्वारा चालित योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई । साथ ही हेल्पलाइन नंबर 112,1090,108,1930,1076,1098 व यूपी कॉप ऐप की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी गई।
जिसमें थाना मलिहाबाद से प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद सुरेंद्र सिंह भाटी, महिला उप निरीक्षक राखी वर्मा, महिला आरक्षी ललिता सिंह, सचिव अनिल कुमार ,ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी, प्राथमिक विद्यालय अध्यापिका अर्चना ओझा, अध्यापक पूनम डेविड, आंगनवाड़ी राम देवी भी मौजूद रहे।