शाहजहाँपुर । मो0आफाक । शाहजहाँपुर एसपी राजेश द्विवेदी ने बड़ा एक्शन लेते हुए 03 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड कर दिया। ज़ुआँ पकड़ने गई पुलिस के पहुँचने पर मची भगदड़ में नदी के आस पास मौजूद लोग नदी में कूदे पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी में कोविद तिवारी भी फंस गये जिसमें पुलिस पर परिजनों का आरोप है, कि कोविद तिवारी के साथ पुलिस ने मारपीट की जिससे उसके गंभीर चोटे आईं जिसके बाद कोविद तिवारी का शव नदी से हुआ बरामद । परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुये कहा कि पुलिस कर्मियों ने हत्या कर शव नदी में फेंक दिया । आरोप एवं विरोध प्रदर्शन के चलते एसपी राजेश द्विवेदी ने कांस्टेबल पंकज,राजेश और अमन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया ।

शाहजहाँपुर एसपी ,राजेश द्विवेदी
Current Media