Breaking News

क्या अमेरिका में ख्त्म होगा “शटडाउन”?

न्यूयार्क। पिछले काफी दिनों से पूरा अमेरिका शटडाउन के चलते परेशानियॉं झेल रहा है । सैकडों उडानें कैंसिल करना पडी है और इनका दायरा लगातार बढता जा रहा है । अब जाकर अमेरिकी सीनेटरों ने उस समझौते को मंजूरी दे दी है जो देश के इतिहास के सबसे लंबे सरकारी शटडाउन को ख़त्म कर सकता है।
डेमोक्रेटिक सांसदों के एक समूह ने सीनेट में रिपब्लिकन नेताओं के साथ किए गए समझौते का समर्थन किया है। 40 दिनों की गतिरोध की स्थिति के बाद शटडाउन ख़त्म करने की राह में ये पहला संकेत है।
ये समझौता सरकारी सेवाओं को फिर से शुरू करने का रास्ता खोल सकता है। लेकिन इस समझौते को अभी भी अमेरिकी संसद से पारित होना होगा और सीनेट में इसके विरोध में खड़े डेमोक्रेट्स इस प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं।
पिछले कुछ हफ़्तों में शटडाउन की वजह से लाखों सरकारी कर्मचारियों को बिना वेतन के काम करना पड़ा है और पूरे अमेरिका में सेवाओं में रुकावट आई है। डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी इससे खुश होगी। जबकि यह वोट डेमोक्रेट्स के भीतर और अधिक विभाजन पैदा कर सकता है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

भाजपा एसआईआर के माध्यम से सपा समर्थकों को मतदान से वंचित करना चाहती है – अखिलेश यादव

लखनऊ। करन्ट मीडिया। समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में आज समाजवादी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *