लखनऊ । लखनऊ के प्रतिभाशाली कैरम खिलाड़ी ’’मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी’’ ने ’“यू.एस. ओपन कैरम चौम्पियनशिप 2025”’ में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगल्स और डबल्स – दोनों इवेंट्स में ’’स्वर्ण पदक’’ जीतकर भारत का नाम रौशन किया। यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 7 से 9 नवम्बर तक ’’अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी’’ में आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न देशों के नामी खिलाड़ी शामिल हुए।
’’सिंगल्स फाइनल’’ में मोहम्मद आरिफ ने ’’संदीप देव’’ को कड़े मुकाबले में हराकर चौम्पियनशिप अपने नाम की, वहीं ’’डबल्स’’ में उन्होंने अपने साथी ’’के. श्रीनिवास’’ के साथ बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए ’’मोहम्मद गुफरान’’ और ’’नवीन’’ की जोड़ी को परास्त कर दूसरा गोल्ड मेडल भी हासिल किया।
उनकी इस दोहरी सफलता पर ’“न्यू लखनऊ कैरम एसोसिएशन”’ के संरक्षक ’’मारूफ खान’’ (पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग) ने गहरी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ’“मोहम्मद आरिफ जैसे युवा हमारे गर्व हैं, जिन्होंने मेहनत, लगन और देशभक्ति से देश का मान बढ़ाया है।”
एसोसिएशन के अध्यक्ष ’’मिर्जा सगीर हसन’’, उपाध्यक्ष ’’मोहम्मद उबैद’’, ’’शहबाज आलम अंसारी’’, सचिव ’’प्रदीप कुमार निगम’’, कोषाध्यक्ष ’’मोहम्मद सबूर’’ और लेखा परीक्षक ’’इरफान अली’’ ने भी मोहम्मद आरिफ को इस ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई दी।
मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ’’कोचों’’, ’’साथी खिलाड़ियों’’ और ’’न्यू लखनऊ कैरम एसोसिएशन’’ को देते हुए कहा कि ’“यह जीत पूरे भारत के खिलाड़ियों की जीत है।”’
उनकी वापसी पर लखनऊ में एक ’’भव्य स्वागत समारोह’’ आयोजित किए जाने की तैयारी चल रही है। इस तरह, अमेरिका में मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी की यह ’’दोहरी जीत’’ न केवल ’’लखनऊ’’, बल्कि पूरे ’’देश’’ के लिए गर्व और सम्मान का नया अध्याय बन गई है।

Current Media