‘डेढ़ इंच ऊपर‘ नाटक का हुआ भव्य मंचन

नई दिल्ली। करन्ट मीडिया । राजधानी स्थित मंडी हाउस के एल.टी.जी. सभागार में आर्ट्स न्यू वे ऑर्गेनाइजेशन द्वारा प्रसिद्ध लेखक निर्मल वर्मा के नाटक ‘डेढ़ इंच ऊपर’ का सफल मंचन किया गया। इस नाट्य प्रस्तुति का निर्देशन कुलदीप वशिष्ठ ने किया, जिसमें कलाकारों ने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य भूमिकाओं में ऋतिक शर्मा, अकबर, खुशबू राजपूत, राजीव शर्मा, कौशल कुमार और सुनील कुमार ने बेहतरीन अदायगी दी। सभी कलाकारों की गहन अभिव्यक्ति और संवाद अदायन ने दर्शकों को पूरी प्रस्तुति के दौरान बाँधे रखा।


गौरव काकरान के संगीत संयोजन ने नाटक की भावनात्मक गहराई को और समृद्ध किया, जबकि मुकेश झा की प्रकाश व्यवस्था ने मंच को जीवंतता प्रदान की। बीना बंसल की सुघड़ कोरियोग्राफी ने दृश्य संयोजन में सौंदर्य के नए आयाम जोड़े, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।आर्ट्स न्यू वे ऑर्गेनाइजेशन के इस नाट्य आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को श्रेष्ठ साहित्यिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ना रहा।

कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें डॉ. सुमित दीवान, सुमन कुमार (उप सचिव, संगीत नाटक अकादमी), गुरु सपन आचार्य, आचार्य विष्णु गुप्त, मास्टर जितेन्द्र सिंह, रोहित त्रिपाठी और एंकर शिखा मल्होत्रा शामिल थे।इस अवसर पर संस्था के महासचिव रिज़वान रज़ा ने सभी कलाकारों को पुरस्कृत कर उनके उत्साह को बढ़ाया और कहा कि यह मंच उन कलाकारों के लिए है जो नाटक और संस्कृति के क्षेत्र में गंभीर साधना कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि “डेढ़ इंच ऊपर” जैसी सशक्त कहानियाँ समाज में संवेदना और आत्ममंथन के भाव को जागृत करती हैं, जिन्हें मंच पर जीवित रखना हम सभी का दायित्व है।कार्यक्रम में दर्शकों की गरिमामय उपस्थिति और उनके उत्साह ने इस प्रस्तुति को यादगार बना दिया।
नाट्य प्रेमियों ने इसे आधुनिक हिंदी रंगमंच की एक प्रभावशाली प्रस्तुति बताया, जो सामाजिक यथार्थ को गहराई से स्पर्श करती है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

हेरिटेज ऑफ अवध के द्वारा आयोजित हुई ‘‘एक शाम अवध के नाम‘‘

लखनऊ। करन्ट मीडिया । अवध की तहज़ीब, संस्कृति और विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *